11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रशर मजदूरों को दी सुरक्षा संबंधी जानकारी

बरवाअड्डा. खान सुरक्षा महानिदेशालय की ओर से गुरुवार को अपना ढाबा में आयोजित जागरूकता शिविर में स्टोन क्रशर उद्योग के मजदूरों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गयी. स्टोन क्रशर मालिक संगठन द्वारा आयोजित शिविर में डीजीएमएस के उप महानिदेशक ने कहा कि क्रशर उद्योग माइनिंग के अंतर्गत आता है. कार्य के दौरान मजदूरों को जख्मी […]

बरवाअड्डा. खान सुरक्षा महानिदेशालय की ओर से गुरुवार को अपना ढाबा में आयोजित जागरूकता शिविर में स्टोन क्रशर उद्योग के मजदूरों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गयी.

स्टोन क्रशर मालिक संगठन द्वारा आयोजित शिविर में डीजीएमएस के उप महानिदेशक ने कहा कि क्रशर उद्योग माइनिंग के अंतर्गत आता है. कार्य के दौरान मजदूरों को जख्मी होने का खतरा बना रहता है. क्रशर में काम करने वाले मजदूरों को क्रशर मालिक द्वारा टोपी, दस्ताना, बूट, मास्क एवं जैकेट आदि की सुविधा उपलब्ध करायें. इन किट को पहन कर मजदूर काम करते हैं तो जख्मी होने की संभावना कम रहती है़.

शिविर में एक मजदूर को किट पहना कर उसके फायदे समझाय़े शिविर को एसके मंडल, आरएन सिंह, एस अंसारी, अल्ताफ हुसैन, नयन सिन्हा, राकेश मिश्र, प्रदीप कुमार साहू आदि ने भी संबोधित किया़ शिविर में मन्नु आलम, जगदीश सिंह सहित दर्जनों क्रशर मालिक एवं मजदूर उपस्थित थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें