धनबाद: रेसिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को एक होटल के प्रांगण में हुई जिसमें कई निर्णय लिए गये.
बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व खान निदेशक आइडी पासवान ने की. बैठक में सफाई के लिए जन जागरण कार्यक्रम करने, गरीबों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगाने, बारिश के मौसम में पूरी कॉलोनी में पौधरोपण करने, डीसी-एसपी से मिल कर कॉलोनी में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था करने, गरीब बच्चों के बीच मुफ्त किताबों का वितरण करने, कॉलोनी में खाली पड़े जमीन पर बच्चों के खेलने के लिए पार्क तथा बुजुर्गो के टहलने के लिए समुचित आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने तथा सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इससे पहले सचिव अमर चंद्र प्रसाद ने संस्था के झारखंड सरकार द्वारा निबंधन की जानकारी दी.
बैठक में वीसी ठाकुर, रणविजय सिंह, एलवी प्रसाद, डॉ यूएस प्रसाद, राम प्रवेश सिंह, डॉ शोभा ठाकुर, जेएनपी सिन्हा, सत्येंद्र कुमार, डॉ मीना प्रकाश, विजय चौरसिया, विक्रम प्रसाद यादव उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ यूएस प्रसाद ने किया.