Advertisement
कहां पहुंची चिट्ठी, अब जान लेंगे मिनटों में
धनबाद: व्हाट्स एप, ई-मेल और फेसबुक के जमाने में भी चिट्ठी भेजने वालों को डाक विभाग ऐसी सुविधा देने जा रहा है, जिससे आसानी से जान सकेंगे कि उनका पत्र कहां तक पहुंचा है. जिस तरह कुरियर सर्विस वाले ट्रैकिंग की सुविधा देते हैं, उसी तरह चिट्ठियों को भी ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकेगा. डाक […]
धनबाद: व्हाट्स एप, ई-मेल और फेसबुक के जमाने में भी चिट्ठी भेजने वालों को डाक विभाग ऐसी सुविधा देने जा रहा है, जिससे आसानी से जान सकेंगे कि उनका पत्र कहां तक पहुंचा है. जिस तरह कुरियर सर्विस वाले ट्रैकिंग की सुविधा देते हैं, उसी तरह चिट्ठियों को भी ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकेगा. डाक विभाग स्पीड पोस्ट और सीओडी आर्टिकल में ट्रैकिंग की सुविधा देता था, लेकिन अब इसका और विस्तार किया जा रहा है.
रोजाना आती हैं तीन हजार चिट्ठियां
देश के विभिन्न जगहों से धनबाद में रोजाना 2500 से 3000 चिट्ठियां आती हैं और इन्हें संबंधित पते पर बांटा जाता है. कई बार देखा गया है कि साधारण डाक की चिट्ठियां लोगों तक पहुंचने से पहले रास्ते में ही गुम हो जाती हैं. इसका लेखा-जोखा डाक विभाग के पास नहीं रहता है, लेकिन अब रास्ते में अगर साधारण चिट्ठी भी गुम हुई, तो इसका जवाब डाक विभाग को देना होगा.
चिट्ठियों पर होगा बार कोड
ऑनलाइन ट्रैकिंग व्यवस्था के तहत अब पोस्ट कार्ड, अंतरदेशीय पत्र व लिफाफा आदि पर अब बार कोडिंग रहेगा. इससे ही पता लगेगा कि चिट्ठी कहां पर है.
ग्रामीण क्षेत्र में लगेगा बोर्ड
ग्रामीण क्षेत्र में डाकघरों की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए नयी कोशिश की जायेगी. गांव में जगह-जगह बोर्ड लगेंगे, जो बतायेगा की डाक घर कहां है. यह काम अगले छह माह में होगा.
पत्र की कीमत
साधारण पोस्टकार्ड : 25 पैसे
मेघदूत पोस्टकार्ड : 50 पैसे
कंपीटीशन पोस्टकार्ड : 10
अंतरदेशीय पत्र : 2.50
लिफाफा : 5
साधारण डाक से भेजी जाने वाली चिट्ठियों की श्रेणी
लिफाफा
अंतरदेशीय पत्र
अनरजिस्टर्ड पार्सल
प्रिंटेड बुक्स
सैंपल पैकेट
रजिस्टर्ड न्यूज पेपर
न्यूज पेपर बंडल
मेघदूत पोस्टकार्ड
कंपीटीशन पोस्टकार्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement