Advertisement
औपचारिक घोषणा आठ या नौ को, प्रदीप सोंथालिया को भाजपा का समर्थन
धनबाद: भाजपा ने मेयर पद के लिए उद्योगपति प्रदीप सोंथालिया को समर्थन देने का निर्णय लिया है. इसकी सूचना पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा जिला कमेटी को दे दी गयी है. हालांकि पार्टी की ओर से औपचारिक घोषणा आठ या नौ मई को होगी. लेकिन पार्टी के पदाधिकारियों को सोंथालिया को सहयोग करने का निर्देश […]
धनबाद: भाजपा ने मेयर पद के लिए उद्योगपति प्रदीप सोंथालिया को समर्थन देने का निर्णय लिया है. इसकी सूचना पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा जिला कमेटी को दे दी गयी है. हालांकि पार्टी की ओर से औपचारिक घोषणा आठ या नौ मई को होगी. लेकिन पार्टी के पदाधिकारियों को सोंथालिया को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. दूसरी तरफ सोंथालिया ने छह मई को नामांकन करने की घोषणा की है.
सभी मंडल अध्यक्षों ने किया था समर्थन : अधिकृत सूत्रों के अनुसार भाजपा कोर कमेटी ने राय शुमारी में पार्टी के सांसद, विधायकों तथा अन्य प्रमुख सदस्यों, मंडल अध्यक्षों की राय पर यह निर्णय लिया. स्थानीय सांसद के अलावा जिले के तीन विधायकों और सभी छह मंडल अध्यक्ष, जो नगर निगम क्षेत्र में हैं, ने प्रदीप सोंथालिया का नाम लिया था. रायशुमारी में सभी से तीन-तीन नाम मांगे गये थे. अधिकांश ने तीन में से एक नाम प्रदीप सोंथालिया का लिखा था. हालांकि एक खेमे ने सोंथालिया को बाहरी बता कर उनकी उम्मीदवारी का विरोध किया था. इसी कारण अब तक औपचारिक घोषणा नहीं हो रही है.
जुलूस के साथ जायेंगे नामांकन करने : मेयर पद के लिए प्रदीप सोंथालिया बुधवार को नामांकन करेंगे. जिला परिषद मैदान से जुलूस निकलेगा. इसमें भाजपा के कई जिला पदाधिकारी तथा मंडल अध्यक्ष भी रहेंगे. जुलूस के लिए अनुमति ले ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement