इसके लिए अंतिम तिथि दस मई रखी गयी है. वहीं पीएमसीएच के रिटायर कर्मचारी या रिटायर होने वाले कर्मचारी भी आवेदन दे सकते हैं. चिकित्सक के लिए उम्र सीमा अधिकतम 69 वर्ष रखी गयी है. वहीं कर्मचारियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष रखी गयी है.
पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ पीके सेंगर बताया कि फिलहाल एक साल की संविदा के आधार पर चिकित्सकों की बहाली की जायेगी. चिकित्सक किसी भी मेडिकल कॉलेज से सेवानिवृत्त हो सकते हैं. एमसीआइ की गाइडलाइन के अनुसार ही बहाली होगी. वहीं पीएमसीएच में कई ऐसे कर्मचारी रिटायर होने वाले हैं, जिन पर काफी दारोमदार है. वे अनुभवी हैं, यही कारण हैं की ऐसे कर्मियों को फिलहाल पीएमसीएच को काफी आवश्यकता है. इसलिए फिलहाल पीएमसीएच के सेवानिवृत्त हो चुके व होने वाले कर्मियों की बहाली ली जा रही है. फिलहाल पीएमसीएच में प्रोफेसर के 60, एसोसिएट प्रोफेसर 80, असिस्टेंट प्रोफेसर 40 पद रिक्त बताये जाते हैं.