धनबाद: जिला परिवहन पदाधिकारी रवि राज शर्मा ने मंगलवार को स्कूल बसों की चेकिंग की. दिल्ली पब्लिक स्कूल में चल रही तीन व मुगमा डी-नोबिली स्कूल की छह बसों को सीजर काट जब्त कर लिया.
डीटीओ विभागीय कर्मचारियों के साथ पहले डीपीएस पहुंचे. वहां तीन बसों के कागजात पूर्ण नहीं थे. तीनों बसों को सरायढेला थाना के सपुर्द कर दिया गया. इसके बाद डीटीओ मुगमा पहुंचे. छह बसों की जांच में कागजात गडबड.
मिले. सभी बसों का सीजर काट दिया गया. बसों को स्कूल से घर छोड.ना था इसलिए बसों को तत्काल जब्त नहीं किया गया. बसों को थाना या स्कूल कैंपस में खडा करने का आदेश दिया. अगले आदेश तक इन बसों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. डीटीओ के अनुसार अभियान आगे जारी रहेगा.