14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन फॉर्म गड़बड़ी में कर्मियों को शोकॉज

धनबाद: पीके राय कॉलेज में पीजी अंगरेजी के नामांकन फॉर्म में हुई गड़बड़ी को लेकर शुक्रवार को दिन भर मंथन का दौर चला. मामले में प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने तमाम संबंधित कर्मियों को शोकॉज किया है. गड़बड़ी के पीछे मानवीय भूल हुई है. अंगरेजी के फॉर्म के साथ चार फॉर्म दूसरे विषय का चल […]

धनबाद: पीके राय कॉलेज में पीजी अंगरेजी के नामांकन फॉर्म में हुई गड़बड़ी को लेकर शुक्रवार को दिन भर मंथन का दौर चला. मामले में प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने तमाम संबंधित कर्मियों को शोकॉज किया है.

गड़बड़ी के पीछे मानवीय भूल हुई है. अंगरेजी के फॉर्म के साथ चार फॉर्म दूसरे विषय का चल गया था, जिस विषय का फॉर्म गया था उसमें तीन अकाउंट्स तथा एक फिलॉस्फी का फॉर्म है. अंगरेजी के फॉर्म बंच में कुल 64 फॉर्म भेजा गया था, जिसमें साठ ही अंगरेजी के थे. इस बात की पुष्टि विभावि में पीजी के अंगरेजी हेड बीके शरण ने भी की है.

अतिरिक्त नंबर वाले फॉर्म अगर अंगरेजी का ही होता तो स्पष्ट था कि गलत मंशा से किसी ने ऐसा काम किया होता, लेकिन दूसरे विषय का फॉर्म निकलने से सारी आशंकाओं पर विराम लग गया. भूलवश अंगरेजी फॉर्म के बंच में अकाउंट्स व फिलॉस्फी का फॉर्म चला गया. प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने कहा कि यह गड़बड़ी कोई गलत मंशा से नहीं बल्कि श्रम शक्ति अभाव में अति व्यस्तता के कारण हुई है. तमाम संबंधित कर्मियों को शोकॉज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें