Advertisement
बगैर मुआवजा मिले एक इंच सड़क नहीं बनने देंगे
मुआवजा राशि घोटाले के पीड़ितों से मिले बाबूलाल, बोले धनबाद : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि धनबाद में भू अजर्न के मामले में सरकार, ऑफिसर, बिचौलिये और भू माफिया ने यहां के लोगों के साथ अन्याय किया है. जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, वे न तो […]
मुआवजा राशि घोटाले के पीड़ितों से मिले बाबूलाल, बोले
धनबाद : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि धनबाद में भू अजर्न के मामले में सरकार, ऑफिसर, बिचौलिये और भू माफिया ने यहां के लोगों के साथ अन्याय किया है. जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, वे न तो एक इंच सड़क बनने देंगे और ना ही आइएसएम का विस्तारीकरण होने देंगे. श्री मरांडी गुरुवार को भू अजर्न घोटाला मामले के पीड़ितों से मिलने दुहाटांड़ पहुंचे थे.
उन्होंने पीड़ितों से कहा कि जब कभी भी सड़क बनाने कोई आये तो वे बनने नहीं दें, इसी तरह बेलगढ़िया और तीलाटांड़ में जेआरडीए के पदाधिकारी क्वार्टर बनाने आयें तो वे लोग धरना पर बैठ जायें. उन्होंने कहा कि जब कभी आप मुङो बुलायेंगे मैं हाजिर रहूंगा.
उन्होंने कहा कि इस माह में थोड़ी व्यस्तता है, लेकिन मई के प्रथम सप्ताह से वे यहां कैंप करेंगे और जब तक मुआवजा की पूरी राशि नहीं मिल जाती वे चैन से नहीं बैठेंगे.
उन्होंने कहा कि अफसर ने गड़बड़ी की, उसके बाद सरकार ने भी इनके साथ खिलवाड़ किया. उन्होंने कहा कि जो सरकारी ऑफिसर इसमें शामिल थे, उन पर एफआइआर होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement