11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

58 वर्ष की महिला कर्मी ले सकेंगी वीआरएस

धनबाद. 58 वर्षीय महिला कोलकर्मी के लिए गुड न्यूज. अब वे वीआरएस लेकर अपने पुत्र या आश्रित को नौकरी दे सकती हैं. शनिवार को गुवाहाटी में कोल इंडिया स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी की बैठक में इस पर सहमति बनी. अब यह कोल इंडिया बोर्ड में जायेगा. कोल इंडिया बोर्ड से स्वीकृति के बाद आदेश जारी हो जायेगा. […]

धनबाद. 58 वर्षीय महिला कोलकर्मी के लिए गुड न्यूज. अब वे वीआरएस लेकर अपने पुत्र या आश्रित को नौकरी दे सकती हैं. शनिवार को गुवाहाटी में कोल इंडिया स्टैंडर्डाइजेशन कमेटी की बैठक में इस पर सहमति बनी. अब यह कोल इंडिया बोर्ड में जायेगा. कोल इंडिया बोर्ड से स्वीकृति के बाद आदेश जारी हो जायेगा.

यह जानकारी बैठक में शामिल सीटू नेता डीडी रामानंदन ने दी. बैठक में कोल इंडिया के डीपी आर मोहन दास, बीसीसीएल के डीपी बीके पंडा समेत सभी डीपी और यूनियनों की ओर से राजेंद्र प्रसाद सिंह, एसक्यू जामा (इंटक), प्रदीप कुमार दत्ता (बीएमएस), रमेंद्र कुमार(एटक), नथ्थु लाल पांडेय (एचएमएस), डीडी रामानंदन (सीटू) शामिल थे.

बैठक में क्या-क्या
बैठक में कोल इंडिया प्रबंधन ने नयी फीमेल वीआरएस पेश किया, जिसके तहत वीआरएस लेने वाली महिला कोल कर्मी के आश्रित को नियोजन के पहले माइनिंग सरदार, ओवरमैन, सर्वेयर, टर्नर आदि का तीन वर्षो का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
प्रशिक्षण के दौरान उन्हें हॉस्टल मे रहना होगा. सारा खर्च कोल इंडिया वहन करेगा.
प्रशिक्षण के दौरान उन्हें पहले वर्ष तीन हजार, दूसरे वर्ष चार हजार और तीसरे वर्ष पांच हजार मिलेगा.
प्रशिक्षण पूरा होने के बाद परीक्षा देनी होगी. परीक्षा में पास होने के बाद ही नियुक्ति मिलेगी. तीन बार परीक्षा देने का मौका मिलेगा.
बैठक में क्या-क्या
बैठक में तय हुआ कि तकनीकी महिला कर्मी को इस स्कीम से बाहर रखा जायेगा. आया, गार्ड वगैरह को इस स्कीम का लाभ मिलेगा.
नर्सिग स्टाफ के लिए भी है गुड न्यूज. नर्सिग स्टाफ को नर्सिग एलाउंस 3000 की जगह 4500 रुपया मिलेगा. इस संबंध में कोल इंडिया प्रबंधन शीघ्र आदेश जारी करेगा.
उम्र विवाद पर हुई चर्चा के बाद मैट्रिक का प्रमाण पत्र को आधार मानने का निर्णय लिया गया.
बैठक में कोल इंडिया प्रबंधन ने नयी फीमेल वीआरएस पेश किया, जिसके तहत वीआरएस लेने वाली महिला कोल कर्मी के आश्रित को नियोजन के पहले माइनिंग सरदार, ओवरमैन, सर्वेयर, टर्नर आदि का तीन वर्षो का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
प्रशिक्षण के दौरान उन्हें हॉस्टल मे रहना होगा. सारा खर्च कोल इंडिया वहन करेगा.
प्रशिक्षण के दौरान उन्हें पहले वर्ष तीन हजार, दूसरे वर्ष चार हजार और तीसरे वर्ष पांच हजार मिलेगा.
प्रशिक्षण पूरा होने के बाद परीक्षा देनी होगी. परीक्षा में पास होने के बाद ही नियुक्ति मिलेगी. तीन बार परीक्षा देने का मौका मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें