मुख्य सचिव राजीव गौवा ने सारंडा एक्शन प्लान के तर्ज पर पारसनाथ एक्शन प्लान बनाने के लिए कहा है. इसमें धनबाद एवं गिरिडीह जिला के उग्रवाद प्रभावित इलाकों के लिए विशेष योजनाएं बनायी जानी है. उपायुक्त केएन झा ने बताया कि इसके तहत धनबाद जिले के टुंडी एवं तोपचांची प्रखंड के लिए योजनाएं तैयार की जा रही है. दो अप्रैल को मुख्य सचिव हजारीबाग में प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा करेंगे. एक अप्रैल को उपायुक्त समाहरणालय में विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं का चयन करेंगे. यह योजना गैर आइएपी योजना से भिन्न होगा.
साथ ही इसमें उग्रवाद प्रभावित इलाका के लोगों को इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन जैसी कल्याणकारी योजना के चयन की प्रक्रिया में थोड़ी ढील मिल सकती है. टुंडी एवं तोपचांची प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित इलाकों के लिए नयी योजना के तहत सड़क, स्वास्थ्य सेवा सुधारने पर जोर होगा. साथ ही पेयजल के नये स्रोत विकसित करने के लिए चापाकल लगाया जा सकता है. मलेरिया पर रोक-थाम के लिए भी विशेष योजना बनाने की तैयारी है.