27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्टी मेयर के मामा को लगी गोली, हालत गंभीर

धनबाद: डिप्टी मेयर नीरज सिंह के मामा संजय कुमार सिंह (53) को सोमवार की सुबह गोली लग गयी. गोली सर में लगी है. हालत चिंताजनक है. पूरा मामला रहस्यमय बना हुआ है. हालांकि डिप्टी मेयर के लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस (बेकारबांध) में एक शादी समारोह में लड़की की विदाई के दौरान […]

धनबाद: डिप्टी मेयर नीरज सिंह के मामा संजय कुमार सिंह (53) को सोमवार की सुबह गोली लग गयी. गोली सर में लगी है. हालत चिंताजनक है. पूरा मामला रहस्यमय बना हुआ है. हालांकि डिप्टी मेयर के लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस (बेकारबांध) में एक शादी समारोह में लड़की की विदाई के दौरान फायरिंग में गोली लगी है. आनन-फानन में संजय को सरायढेला जिम्स अस्पताल में भरती कराया गया. वहां से उन्हें दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.

कौन हैं संजय
बिहार के भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखंड के सोनहट्टा गांव निवासी संजय कुमार सिंह गिद्धा पंचायत के मुखिया भी हैं. वह अपने परिवार के साथ बोर्रागढ़ (झरिया) में रहते हैं. डिप्टी मेयर नीरज सिंह के चचेरे मामा हैं. डिप्टी मेजर के परिजनों से मुखिया का गहरा लगाव है. संजय सिंह कुस्तौर क्षेत्र में सिविल ठेकेदार रह चुके हैं. इनके दो पुत्र व दो पुत्री हैं. बड़ा पुत्र निशांत सिंह ओड़िशा में एक निजी कंपनी में काम करता है. वहीं बड़ी पुत्री निशां प्रिया रांची में एमबीए कर रही है.

दूसरी पुत्री अंशु प्रिया धनबाद बीएसएस कॉलेज में बीए कर रही है, जबकि पुत्र विशाल डीएवी अलकुशा में पढ़ता है.

पुलिस दो घंटे तक रही अनजान
कहा जा रहा है कि बेकारबांध में एक शादी में विदाई के समय दोपहर 12 बजे फायरिंग में गोली चली ओर मामा संजय के सर में लग गयी. सर्किट हाउस के सामने आइबी में शादी समारोह था. मामले की जानकारी लेने जब पत्रकार बेकारबांध व आइबी पहुंचे तो लोग विवाह को लेकर ही अनभिज्ञता जता रहे थे. गोली लगने के बाद गंभीर हालत में आनन-फानन में सेंट्रल अस्पताल ले जाने के बजाय निजी हॉस्पिटल जिम्स में ले जाया गया.

पीड़ित पक्ष के लोग मामले को छुपाना चाह रहे थे. पीड़ित पक्ष व जिम्स हॉस्पिटल की ओर से भी पुलिस को गोली लगने की सूचना नहीं दी गयी. दो बजे दिन के बाद सरायढेला पुलिस जिम्स पहुंची. डॉक्टर जख्मी का इलाज कर रहे थे. कुछ ही देर बाद जख्मी को दुर्गापुर रेफर कर दिया गया. शादी के विदाई समारोह में फायरिंग की चर्चा सुन कर लोग हतप्रभ है. बरात दरवाजे पर आने के समय ही फायरिंग होती है, अब विदाई के समय कैसे होने लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें