धनबाद: स्टेशन के दक्षिण क्षेत्र के प्रवेश द्वार को पुराना बाजार रोड से जोड़ने की रेल प्रशासन की पहल का पुराना बाजार चेंबर ने विरोध किया है. चेंबर ने वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक को पत्र लिख कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया है. चेंबर द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है क झरिया पुल की जगह शॉट टर्म में पुराना बाजार रोड के इस्तेमाल करने की बात आ रही है.
जबकि पुराना बाजार रोड में पहले से ही जाम की समस्या है. इस रोड की जगह वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाये. जिला चेंबर महासचिव राजेश गुप्ता व पुराना बाजार चेंबर सचिव मो सोहराब ने कहा कि रेलवे स्टेशन के दक्षिण छोर से प्रवेश द्वार बनाये जा रहे हैं. अच्छी पहल है.
पुराना बाजार की तरफ से प्रथम रेलवे फाटक एवं रेलवे लाइन के बीच काफी जमीन उपलब्ध है. अगर इस क्षेत्र को समतल कर पार्किग स्थल बना दिया जाये एवं इसको एक तरफ झरिया पुल से दक्षिण द्वार तक स्टेशन जानेवाली सड़क से जोड़ दिया जाये तो पुराना बाजार में जाम की समस्या से मुक्ति मिल जायेगी और यात्रियों को भी काफी सुविधा होगी.