धनबाद: सीएमओएआइ चुनाव को लेकर विवाद और गहरा गया है. सोमवार को सीजीएम वाशरी एके सेनगुप्ता ने रिटर्निग ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे की वजह कोयला अधिकारियों के एक दल का विरोध बताया जा रहा है.
हाल ही में कोयला अधिकारियों को एक दल ने सीएमओएआइ के गुपचुप चुनाव का विरोध किया था. उनका कहना था- एके सेनगुप्ता के रिटर्निग ऑफिसर रहते हुए निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते.
इसलिए उन्हें बदल कर किसी और को रिटर्निग ऑफिसर को मनोनीत किया जाये. अधिकारियों की यह भी मांग थी कि सभी शाखा के चुनाव कराये जायें. उधर, एसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुकदेव नारायण ने कहा- दूसरे किसी अधिकारी को रिटर्निग ऑफिसर का जिम्मा सौंपा जायेगा.