धनबाद: एसबीआइ के महाप्रबंधक केके दास ने कहा कि ग्राहक सेवा बैंक की पहली प्राथमिकता है. बैंकिंग के साथ सामाजिक दायित्वों का भी बैंक पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करता है. ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए एटीएम की तरह जगह-जगह कैश डिपोजिट मशीन लगायी जा रही है. फिलवक्त यह सेवा कुछ ब्रांचों में उपलब्ध है. वह सोमवार को यहां एंबुलेंस अनुदान कार्यक्रम में भाग लेने धनबाद आये हुए थे. पत्रकारों से बातचीत के क्रम में श्री दास ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में झारखंड में 60 ब्रांच व 600 एटीएम खोलने की योजना है.
धनबाद में मटकुरिया, धैया, भौंरा, बलियापुर व भूली में ब्रांच व 30 नयी एटीएम खुलेगी. पंचायत स्तर पर ग्राहक सेवा केंद्र खोला जा रहा है. झारखंड में 651 ग्राहक सेवा केंद्र चल रहा है. चालू वित्तीय वर्ष में पंचायत स्तर पर यह सेवा बहाल की जायेगी. एसबीआइ का पहला महिला बैंक पटना में खोलने की योजना है. इसके बाद जिला स्तर पर महिला बैंक खोला जायेगा. महाप्रबंधक श्री दास ने एक होटल में बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक की. विकास योजनाओं की समीक्षा की और कई दिशा-निर्देश दिये.
बिना सिक्युरिटी एक करोड़ तक का लोन : एसबीआइ ने उद्यमियों के लिए नयी स्कीम ‘क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट फंड फोर माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज’ शुरू की है. इस स्कीम के तहत कोई सिक्युरिटी नहीं है. उद्यमियों को एक करोड़ तक लोन देने का प्रावधान है. यही नहीं इंश्योरेंस भी बैंक देती है. उद्यमियों के लिए यह काफी अच्छा स्कीम है. इसके अलावा कई और स्कीम भी चल रहे हैं.
सीएनटी एक्ट से कारोबार प्रभावित : सीएनटी एक्ट के कारण झारखंड में व्यवसाय थोड़ा प्रभावित हुआ है. रियल एस्टेट में बैंक का अच्छा खासा निवेश होता है. लेकिन एक्ट के कारण लोन डिसवर्स करने में परेशानी होती है. सीएनटी मुक्त लैंड पर लोन पर रोक नहीं है.
एसबीआइ में दी जा रही ग्राहकों को सुविधा : ग्रीन चैनल बैंकिंग, एटीएम, कैश डिपॉजिट मशीन, कियोस, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग