Advertisement
बैंक मोड़ इंस्पेक्टर पर लुटेरों ने की फायरिंग
धनबाद/भूली. झारखंड मोड़ हीरक बाइ पास में कतरास की ओर जाने वाले मार्ग पर रविवार की आधी रात को अपराधियों व बैंक मोड़ पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी. दोनों ओर से नौ राउंड फायरिंग हुई. अपराधियों ने बैंक मोड़ इंस्पेक्टर मो. अलीमुद्दीन को निशाना बनाकर गोली चलायी. इंस्पेक्टर बाल-बाल बच गये. इंस्पेक्टर के बॉडीगार्ड […]
धनबाद/भूली. झारखंड मोड़ हीरक बाइ पास में कतरास की ओर जाने वाले मार्ग पर रविवार की आधी रात को अपराधियों व बैंक मोड़ पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी. दोनों ओर से नौ राउंड फायरिंग हुई. अपराधियों ने बैंक मोड़ इंस्पेक्टर मो. अलीमुद्दीन को निशाना बनाकर गोली चलायी. इंस्पेक्टर बाल-बाल बच गये. इंस्पेक्टर के बॉडीगार्ड द्वारा जवाबी फायिरंग के बाद अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए बाइक से भाग निकले. अपराधी तीन की संख्या में थे.
पुलिस ने झाड़ी में खोजबीन कर गोल्फ ग्राउंड डोम पाड़ा के अजय बाउरी को गिरफ्तार किया है. अजय ने अपने अन्य सहयोगियों के नाम व ठिकाना पुलिस को बताया है. उनकी तलाश की जा रही है. इंस्पेक्टर के प्रतिवेदन पर भूली ओपी में अजय समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
क्या है मामला
बैंक मोड़ इंस्पेक्टर रविवार की रात शहर में नाइट राउंड चेकिंग पर निकले थे. भूली ओपी से गार्ड चेकिंग कर इंस्पेक्टर हीरक रोड होते हुए शहर आ रहे थे. झारखंड मोड़ के समीप किसी ने सूचना दी कि कतरास की ओर जाने वाले मार्ग पर झाड़ी में अपराधी छुपे हैं जो राहगीर से लूटपाट की फिराक में हैं. इंस्पेक्टर अपने बॉडीगार्ड व चालक के साथ झाड़ी में अपराधियों की तलाश करने लगे. अपराधियों को देख चेताया कौन है. जवाब में गोली चली. फिर चेतावनी के बाद भी अपराधियों की ओर से लगातर चार राउंड और गोलियां चलायी गयी. इंस्पेक्टर के निर्देश पर बॉडी गार्ड ने चार राउं ड फायरिंग की तो अपराधी भागे. इस बीच भूली व इस्ट बसुरिया का गश्ती दल भी पहुंच गया. अजय नामक युवक पकड़ा गया. अजय ने पुलिस को बताया कि उसे नशा सुंघा कर लूटपाट करने के लिए साथ लाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement