11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर पुस्तिका से छेड़छाड़ में नौ कर्मी टर्मिनेट

धनबाद: उत्तर पुस्तिका से छेड़छाड़ में कुलपति ने विभावि के नौ कर्मियों को टर्मिनेट कर दिया गया है. इन्हें उत्तर पुस्तिका की मूल प्रति के साथ छेड़छाड़ में संदेहास्पद भूमिका के लिए दंडित किया गया है. कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने सोमवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में पत्रकारों से बातचीत में इसकी पुष्टि की है. […]

धनबाद: उत्तर पुस्तिका से छेड़छाड़ में कुलपति ने विभावि के नौ कर्मियों को टर्मिनेट कर दिया गया है. इन्हें उत्तर पुस्तिका की मूल प्रति के साथ छेड़छाड़ में संदेहास्पद भूमिका के लिए दंडित किया गया है. कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने सोमवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में पत्रकारों से बातचीत में इसकी पुष्टि की है. यह मामला तब पकड़ में आया जब एसएसएलएनटी स्नातक पार्ट वन की उत्तर पुस्तिका में कुछ फेल परीक्षार्थियों की शिकायत की छानबीन चल रही थी.

जांच के दौरान यह बात सामने आयी की कुछ दूसरी उत्तर पुस्तिकाओं की मूल प्रति के साथ छेड़छाड़ की गयी है. दो-तीन पेज लिखने के बाद चार-पांच पेज छोड़ कर फिर से जो उत्तर लिखा गया है, उसकी हैंडराइटिंग पहले वाले से मेल नहीं खा रही है. पहले लिखा गया जवाब गलत है, जबकि बाद में लिखा गया जवाब सही है, जिस पर नंबर दिया गया है.

उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में गड़बड़ी नहीं: कुलपति ने बताया कि एसएसएलएनटी कॉलेज की परीक्षार्थियों के उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन में गड़बड़ी नहीं की गयी है. स्नातक पार्ट वन की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन को चुनौती देने वाली एसएसएलएनटी की परीक्षार्थियों का आरोप जांच में गलत पाया गया. उक्त उत्तर पुस्तिकाओं को छह अलग-अलग शिक्षकों से जांच कराने पर भी यही बात सामने आयी कि मूल्यांकन में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. बता दें कि एसएसएलएनटी कॉलेज की परीक्षार्थियों ने आरटीआइ के आधार पर अपनी उत्तर पुस्तिका निकलवा कर कॉलेज की मैथ विभाग की हेड संध्या बोस को दिखाया तो उन्होंने लिखा कि मूल्यांकन सही नहीं है, जिसके कारण उक्त परीक्षार्थी फेल हुई हैं. इधर,कुलपति ने जब संध्या बोस से इस संबंध में पूछा तो उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षार्थियों ने उन्हें जो उत्तर पुस्तिका दिखायी थी वह दूसरी थी.
बदल दी है मूल्यांकन की प्रक्रिया : कुलपति ने बताया कि उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में गड़बड़ी को ध्यान में रख कर अब प्रक्रिया बदल दी गयी है. अब मूल्यांकन पर नियंत्रण के लिए एक अन्य अधिकारी को भी रखा जायेगा,ताकि गड़बड़ी पर लगाम लगे और फिर से मूल्यांकन की नौबत न आये.
अप्रैल के अंत तक रिजनल सेंटर: धनबाद में विवि का रिजनल सेंटर अप्रैल के अंत तक चालू कर लिया जायेगा. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्राचार्या के आवास में खुलने वाले इस सेंटर की मरम्मत व रंगाई-पुताई खर्च इंडस्ट्री चैंबर ऑफ कॉमर्स उठायेगा. सोमवार को कुलपति ने उक्त भवन का निरीक्षण किया और मरम्मत के लिए दिशा-निर्देश दिये. बताया कि पहले यह रिजनल सेंटर सिर्फ धनबाद के कॉलेजों के लिए होगा. बाद में बोकारो व गिरिडीह का काम भी यहां हो, इस पर भी विचार किया जायेगा.
वेब साइट आज होगी चालू : कुलपति ने बताया कि विवि की वेब साइट का काम करने वाली एजेंसी को हटा दिया गया है.
नयी कंपनी जिसे यह भार दिया गया है उसने कहा है कि साइट मंगलवार तक चालू हो जायेगी साइट.
एरियर मंगलवार तक : शिक्षकों के एरियर पर कुलपति ने कहा कि मंगलवार तक भुगतानकी संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें