13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन परिसर में नमाज के लिए जगह की मांग

धनबाद: बजरंगबली मंदिर से निकास द्वार तक पचास फीट की दीवार व शेड टूटने से मंगलवार को पूर्व सांसद ददई दुबे व शाहिदा कमर समेत कई लोग डीआरएम सुधीर कुमार से मिले और मुसलिम भाइयों के लिए नमाज पढ़ने के लिए जगह देने की मांग की. भूली ओपी क्षेत्र की गफ्फार कॉलोनी निवासी शाहिदा कमर […]

धनबाद: बजरंगबली मंदिर से निकास द्वार तक पचास फीट की दीवार व शेड टूटने से मंगलवार को पूर्व सांसद ददई दुबे व शाहिदा कमर समेत कई लोग डीआरएम सुधीर कुमार से मिले और मुसलिम भाइयों के लिए नमाज पढ़ने के लिए जगह देने की मांग की.

भूली ओपी क्षेत्र की गफ्फार कॉलोनी निवासी शाहिदा कमर ने इस संबंध में डीआरएम को एक आवेदन भी सौंपा. आवेदन में लिखा गया है कि टैक्सी स्टैंड के चालक व अन्य लोग कई वर्षो से मंदिर के बगल में शेड के नीचे नमाज पढ़ते हैं. रोजेदार इफ्तार करते हैं. शेड के टूट जाने से मुसलिम भाइयों को काफी परेशानी हो रही है.

सीनियर डीसीएम दयानंद ने कहा कि स्टेशन भवन के सामने सकरुलेटिंग एरिया में फोर लेन का काम चल रहा है. फोर लेन के लिए चार रास्ते प्रवेश द्वार के सामने से बनाये गये हैं. उसे निकलने के लिए चार रास्ता होना जरूरी है. जबकि निकास द्वार एक ही है. इसलिए बगल की दीवार तोड़ी गयी है और फोर लेन का रास्ता यहीं से निकलेगा. आवेदन पर विचार किया जा रहा है. जरूरत पड़ी तो जगह देख कर शेड बनवाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें