बरवाअड्डा: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह मोड़ के समीप गुरुवार सुबह सड़क दुर्घटना में बस्ताकोला के दो दोस्तों की मौत हो गयी. धनसार बस्ताकोला सोनार बस्ती निवासी सूरज कुमार वर्मा और बबलू डे बाइक नंबर जेएच 10 एन 0889 से भूली की तरफ से हवाईअड्डा की ओर आ रहे थे.
कुर्मीडीह मोड़ के पास जैसे ही बाइक ने ट्रक संख्या जेएच 10 वी 9521 को ओवरटेक किया, ट्रक के चपेट में आ गयी़ इससे सवार सूरज वर्मा की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल बबलू डे की मौत बोकारो जेनरल अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी़ घटना के बाद ट्रक चालक ने बरवाअड्डा थाना में आत्म समर्पण कर दिया.