धनबाद: एलसी रोड स्थित कला भवन, धनबाद में मंगलवार को जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में छठी, सातवीं व आठवीं से 92 एवं सीनियर ग्रुप में नौवीं व दसवीं कक्षा से 32 बच्चे शामिल हुए. जूनियर ग्रुप का विषय जल संरक्षण एवं सीनियर ग्रुप का विषय आपदा प्रबंधन था. दोनों ग्रुप के बच्चों ने एक से बढ़ कर एक पेंटिंग का प्रदर्शन किया.
बुधवार को जिलास्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान डीइओ डीडी राय, डिप्टी डीएसइ एमके पांडेय, सभी बीइइओ व अवर विद्यालय निरीक्षिका मौजूद थे.
प्रतियोगिता में में आइएसएल एनेक्सी से तीन, श्रीश्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम से दो व कार्मल स्कूल धनबाद से दो प्रतिभागी शामिल हुए. वहीं सीनियर ग्रुप में आइएसएल एनेक्सी से एक, श्रीश्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम से दो व कार्मल स्कूल धनबाद से दो प्रतिभागी थीं.