आरपीएफ के जवान नियमित चेकिंग कर रहे थे. तभी एक बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनायी दी. आवाज सुन कर जवान पहुंचे तो कुछ लोग भागने लगे. जवानों ने आवाज लगा रहे बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद बच्चे ने आपबीती सुनायी.
श्री अहमद ने बताया कि बरामद बच्च शमशेर नगर निवासी मौलाना नौसाद खान का पुत्र मो. अमन है. अमन को उसके घर के बाहर से खेलने के दौरान दो लोगों ने टॉफी का लालच देकर जबरन बाइक पर बैठा लिया था. इसके बाद दोनों ने बच्चे के साथ धनबाद रेलवे स्टेशन के पास मारपीट भी की. धनबाद से ही उक्त बच्चे को सवारी ट्रेन में बैठा कर बदमाश ले जा रहे थे. श्री अहमद ने बताया कि बच्चे के घरवालों को सूचना दे दी गयी है.