13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजनालय कर्मियों की होली हो सकती है फीकी

धनबाद: अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद के कार्यालय कर्मचारियों की इस बार की होली फीकी हो सकती है. कर्मियों को जनवरी महीने का वेतन बकाया है एवं फरवरी महीने के वेतन पर भी संकट के बादल हैं. इसके अलावा नियोजनालय, सिंदरी एवं कुमारधुबी के भी कर्मचारियों को जनवरी महीने का वेतन नहीं मिला है. दरअसल सहायक […]

धनबाद: अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद के कार्यालय कर्मचारियों की इस बार की होली फीकी हो सकती है. कर्मियों को जनवरी महीने का वेतन बकाया है एवं फरवरी महीने के वेतन पर भी संकट के बादल हैं. इसके अलावा नियोजनालय, सिंदरी एवं कुमारधुबी के भी कर्मचारियों को जनवरी महीने का वेतन नहीं मिला है. दरअसल सहायक निदेशक दशरथ अंबुज 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गये और उनकी जगह किसी पदाधिकारी की पोस्टिंग नहीं हुई है.

सहायक निदेशक ही धनबाद, सिंदरी एवं कुमारधुबी कार्यालयों के डीडीओ (निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी) भी होते हैं. श्री अंबुज के सेवानिवृत्त होने के बाद से कर्मचारियों के वेतन निकासी नहीं हो पा रही है. कर्मचारी सहायक निदेशक की पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उनका वेतन निकासी हो सके. सहायक निदेशक के अलावा इंप्लोयमेंट ऑफिसर के दो पद एवं एक पद जेएसए का रिक्त है. धनबाद कार्यालय में 12 में आठ लिपिक एवं दह में तीन आदेशपाल कार्यरत हैं. वहीं सिंदरी एवं कुमारधुबी कार्यालय में एक-एक लिपिक एवं आदेशपाल कार्यरत हैं.

प्रभावित हो रहा कार्य
सहायक निदेशक का पद रिक्त होने के कारण कार्यालय कार्य प्रतिदिन प्रभावित हो रहा है. राज्य मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय से आनेवाले आदेश व निर्देश का अनुपालन नहीं हो पा रहा है. फरवरी महीने का वेतन नहीं मिलने के बाद कर्मचारियों के दो महीने का वेतन बकाया हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें