बोर्रागढ़ : पाथरबंगला तुरिया बस्ती निवासी प्यारे लाल सिंह की तीन वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी की शनिवार को ईंट भट्टा के गड्ढे में डूब कर मौत हो गयी. तीन बहन व एक भाई में मृतका सबसे छोटी थी.
सूचना पाकर बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी प्रेम रंजन उरांव दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने थानेदार को घेर लिया और ईंट भट्ठा बंद कराने की मांग की. इस बाबत बोर्रागढ़ ओपी में यूडी केस दर्ज किया गया है. मृतका की मां चंपा देवी, बहन अंजलि, रूपा व भाई प्रीतम का रो–रोकर बुरा हाल है.