धनबाद: दिल्ली पब्लिक स्कूल में लगे दो दिवसीय फेट का अंतिम दिन फैशन शो के नाम रहा. खास बात यह थी कि फेट (मेला) में जो भी काफी अच्छे ड्रेस स्टाइल (अट्रैक्टिव लुक) में आयी थीं, उन्हीं में से करीब सात लड़कियों का चयन कर उन्हें अचानक रैंप पर उतरने की घोषणा कर दी गयी.
उन्होंने भी जितना बन पड़ा रैंप पर कैटवॉक किया. इस तरह बिना कोई विशेष तैयारी के एक अच्छा फैशन शो हो गया. आज के मुख्य अतिथि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष आरएस चहल उपस्थित थे. शिक्षिका सह इंट्रैक्ट क्लब की संयोजिका सुजाता रंजन ने बताया कि सांस्कृतिक मंच पर उन्हीं बच्चों को मौका दिया गया, जिन्होंने कभी किसी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया था.
इस तरह उनकी हिचक दूर की गयी. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष पांच नवंबर को क्लब की स्थापना हुई थी और इसी साल फरवरी में इसका पंजीकरण रोटरी इंटरनेशनल से हुआ. हमारा मकसद जरूरतमंद लोगों के लिए फंड इकट्ठा करना है. मेले में जेनरल टॉपिक पर क्विज भी हुआ. क्विज गल्र्स एवं ब्वायज का था.
इन स्टॉलों में आकर्षण : एनवाइपीएफसी, सबवे, अली बाबा का खजाना, बास्किन रॉबिन्स, केक, निगेटिव-पॉजीटिव, सेवन अप सेवन डाउन, हुपला, ट्रेजर हंट, बैलून शूटिंग, मैजिक 13, फेरंस एंड पेटल्स, फ्लेवर स्ट्रीट, ऑरीफ्लेम (कॉस्मेटिक्स).