धनबाद: सूचना के अधिकार (आरटीआइ) में संशोधन के सरकार के निर्णय का कई संगठनों ने विरोध करते हुए राष्ट्रपति से इस पर रोक लगाने की मांग की है.
बुधवार को आरटीआइ कार्यकर्ता, सिविल सोसाइटी, चौहत्तर चेतना मंच एवं आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीसी की अनुपस्थिति में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) बीपीएल दास को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया. प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ अधिवक्ता समर श्रीवास्तव, बार एसोसिएशन के महासचिव देवी शरण सिन्हा, अशोक वर्मा, शशिनाथ तिवारी, प्रशांत साही, रंजीत तिवारी, बीएन शर्मा, शिवमंगल सिंह शामिल थे. ज्ञापन में आरटीआइ में संशोधन रोकने की मांग की गयी है. सभी राजनीतिक दलों के इस प्रयास को रोकने के लिए राष्ट्रपति से अपने अधिकार के उपयोग करने की अपील की गयी है.