13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉ एंड ऑर्डर को प्राथिमकता: बंसल

धनबाद: धनबाद के नये एसपी राकेश बंसल शुक्रवार को पदभार ग्रहण करेंगे. वर्ष 2007 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी धनबाद के 64 वें पुलिस कप्तान होंगे. प्रभात खबर से बातचीत में एसपी ने अपनी प्राथमिकता बतायी. उन्होंने कहा कि धनबाद में लॉ ऑर्डर बनाये रखना पहली प्राथमिकता होगी. क्राइम कंट्रोल व क्राइम डिटेक्शन […]

धनबाद: धनबाद के नये एसपी राकेश बंसल शुक्रवार को पदभार ग्रहण करेंगे. वर्ष 2007 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी धनबाद के 64 वें पुलिस कप्तान होंगे.

प्रभात खबर से बातचीत में एसपी ने अपनी प्राथमिकता बतायी. उन्होंने कहा कि धनबाद में लॉ ऑर्डर बनाये रखना पहली प्राथमिकता होगी. क्राइम कंट्रोल व क्राइम डिटेक्शन पर विशेष जोर रहेगा. पुलिस पब्लिक के बीच संबंधों को और मजबूत किया जायेगा.

पुलिस पब्लिक के बीच संवाद में कहीं कोई गैप है तो उसे दूर किया जायेगा. धनबाद की जनता से वह सीधा संवाद करेंगे. पुलिस विभाग की ओर से पुलिसकर्मियों के कल्याणकारी कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा. पदभार ग्रहण करने के बाद धनबाद की समस्या से पूरी तरह अवगत होने के बाद वह प्राथमिकता के आधार पर अन्य विभागीय कार्य करेंगे. एसपी ने कहा कि वह धनबाद को पहले से जानते हैं. धनबाद के लोग कानून मानने वाले लोग हैं. कोयलांचल में कानून का राज चलेगा. कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें