धनबाद: बैंक मोड़ में श्रीराम प्लाजा के सामने बुधवार को अपराह्न डेढ़ बजे भूली निवासी राम चंद्र प्रसाद (65) से 2.44 लाख रुपये लूट लिये गये. राम चंद्र प्रसाद एक्सिस बैंक से रुपये निकाल कर सड़क पार कर रहे थे कि बाइक पर सवार दो अपराधी रुपयों भरा बैग झपट कर धनसार की तरफ फरार हो गये.
घटना के बाद बैंक मोड़ चेंबर के सदस्य व अन्य लोग थाना पहुंचे और मामले की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अपराधियों का पता नहीं चला. राम चंद्र प्रसाद मटकुरिया स्थित मॉडर्न ऑयल कंपनी ( मोटर पार्ट्स) में ड्राइवर का काम करते हैं. मालिक का वफादार होने के कारण वह बैंक का काम भी करते थे.
क्या है मामला
मॉडर्न ऑयल कंपनी के मालिक सुरेश कुमार अग्रवाल हैं. वह मोटर पार्ट्स डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं. कंपनी में राम चंद्र पिछले 20 सालों से काम कर रहे हैं. बुधवार की दोपहर वह बैंक मोड़, श्रीराम प्लाजा स्थित एक्सिस बैंक से रुपया निकालने के लिए गये हुए थे. बैंक से दे लाख तीस हजार रुपये निकाले.
पहले से उनके पास 14 हजार रुपये थे. बैंक से निकाले गये रुपये एक एक हजार का बंडल था. दोनों रुपया हैंड बैग में डाला और बैंक से बाहर निकले. सड़क की दूसरी तरफ उन्होंने अपना स्कूटर लगाया हुआ. वह स्कूटर तरफ जाने के क्रम में जैसे ही डिवाइर के पास पहुंचे पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आये और कांख में दबे बैग को झपट फुर्र हो गये. पीछे बैठा हुआ युवक लाल रंग का शर्ट पहने हुए थे. घटना के बाद रामचंद्र ने अपने मालिक को फोन कर घटना की जानकारी दी.
चेंबर अध्यक्ष पहुंचे थाना
घटना की जानकारी मिलते ही श्री अग्रवाल के साथ बैंक मोड़ चेंबर के अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, अजय नारायण लाल, प्रभात सुरोलिया व चेतन चौहान बैंक मोड़ थाना पहुंचे. पुलिस ने आश्वासन दिया की घटना का बहुत जल्द उद्भेदन कर लिया जायेगा. वहीं पीड़ित ने एसपी को भी फोन कर घटना की जानकारी दी.