धनबाद: दिल्ली पब्लिक स्कूल में मंगलवार को आयोजित अवार्ड नाइट 2013 में सीनियर विंग के बेहतर रिजल्ट देने वाले 201 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया. स्कूल के सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि डीजीएमएस के महानिदेशक राहुल गुहा ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. गुरु वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ. इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. मौके पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत ट्यून अ नेचर डांस व ऑरकेस्ट्रा आकर्षण का केंद्र रहा.
मौके पर मुख्य अतिथि राहुल गुहा ने कहा कि आइआइटी, एआइ-इइइ व मेडिकल इंट्रेंस में बेहतर रिजल्ट देने वाले स्कूल के स्टूडेंट्स की प्रशंसा की. कहा कि वे आगे भी इस प्रकार मेहनत से बेहतर प्रदर्शन कर राज्य व राष्ट्र का नाम रोशन करें. इसके पूर्व प्राचार्य केवी भार्गव ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने स्कूल के क्रियाकलाप व उपलब्धि की विस्तार से चर्चा की.
साथ ही बेहतर परिणाम देने वाले बच्चों की हौसला अफजाई भी की. प्रो वाइस चेयरमैन केके सिन्हा ने भी बच्चों को बधाई दी. इसके बाद बेहतर रिजल्ट के जरिये स्कूल की उपलब्धि बढ़ाने वाले 201 छात्र-छात्रओं को पुरस्कृत किया गया. अतिथि डीएन डोकानिया, आर लोलार्क, यूवी कमल, आरएन प्रसाद, शर्मिला सिन्हा ने भी पुरस्कार वितरण किया. मौके सैकड़ों अभिभावक भी मौजूद थे. उद्घोषिका की भूमिका गार्गी विश्वास ने निभायी. धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्या इंद्राणी घोष ने दिया.