Advertisement
अंगारपथरा ओपी प्रभारी छोड़ेंगे नौकरी
सिजुआ : अंगारपथरा ओपी के प्रभारी एसआइ श्रीनिवास पासवान ने रविवार को नौकरी छोड़ देने की घोषणा की. उन्होंेने स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति (वीआरएस) का पत्र एसपी के मार्फत डीजीपी को भेज दिया है. रविवार को अंगारपथरा में पासवान ने पत्रकारों से कहा कि शुक्रवार की रात एक सूचना पर अंगारपथरा स्थित एक होटल में छापेमारी […]
सिजुआ : अंगारपथरा ओपी के प्रभारी एसआइ श्रीनिवास पासवान ने रविवार को नौकरी छोड़ देने की घोषणा की. उन्होंेने स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति (वीआरएस) का पत्र एसपी के मार्फत डीजीपी को भेज दिया है. रविवार को अंगारपथरा में पासवान ने पत्रकारों से कहा कि शुक्रवार की रात एक सूचना पर अंगारपथरा स्थित एक होटल में छापेमारी करने गये थे.
वहां बजरंग दल के जिला संयोजक विक्की सिंह, भाजपा नेता हरजिंदर सिंह काके, लालटू पाठक, सुमंत यादव व अन्य सरकारी काम में बाधा डालते हुए उनसे उलझ पड़े थे. दूसरे दिन इसी मामले को लेकर उन लोगों ने सड़क जाम कर दी. उन्होंने आरोप लगाया कि इसी मामले को मुद्दा बनाकर राज्य सरकार के गलियारे तक पहुंच रखने वाले लोगों ने उनके स्थानांतरण व निलंबन को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. इससे उन्हें काफी मानसिक प्रताड़ना ङोलनी पड़ रही है. इसी कारण उन्होंने नौकरी छोड़ने का निर्णय लिया. इस संबंध में संपर्क करने पर एसपी हेमंत टोप्पो ने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. पता करते हैं कि मामला क्या है.
कई आरोपियों के नाम गुंडा रजिस्टर में : ओपी प्रभारी
ओपी प्रभारी ने आरोप लगाया कि सड़क जाम करने वालों में से कई का नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज है. इनमें मुख्य रूप से नीतेश सिंह उर्फ बुचन सिंह, लूटन सिंह, सत्येंद्र सिंह शामिल हैं. कांड संख्या 125/14 में बुचन सिंह रंगदारी के मामले में जेल जा चुके हैं. वहीं विक्की सिंह, छोटू सिंह, लूटन सिंह कांड संख्या 31/14 (कतरास थाना) में फरार चल रहे हैं. विक्की सिंह का एक भाई जेल में है. बताया कि कुछ दिन पूर्व भी उक्त लोगों ने कांटा पहाड़ी स्थित एक बंद खदान में कोयला तस्करी के लिए मुहाना खोल दिया था. उन्होंने मुहाने को बंद कर कोयला जब्त किया था.
आरोप गलत : विक्की सिंह
बजरंग दल के जिला संयोजक विक्की सिंह ने कहा कि जो आरोप मेरे भाइयों पर लगा है,उसका सामना वे लोग कर रहे हैं, भगोड़ा नहीं है. हमारा जहां तक व्यक्तिगत रिकॉर्ड है वह देखा जा सकता है. मेरे ऊपर जो भी आरोप लगे हैं, वह सामाजिक लड़ाई में लगे हैं. ओपी प्रभारी ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं. आरोप लगाया कि ओपी प्रभारी का माफिया से भी संबंध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement