21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेसिंग के लिए बीआइटी की कार इंदौर रवाना

फोटोसिंदरी. बीआइटी सिंदरी के छात्रों की रेसिंग कार 19-25 फरवरी के बीच इंदौर में आयोजित रेसिंग में शिरकत करेगी. बीआइटी के 25 सदस्यीय छात्रों की टीम ने कार का निर्माण किया है. लागत आयी है 4 लाख 50 हजार रुपये. रेत और कीचड़ में समान रफ्तार से दौड़ायी जा सकती है. स्पीड है 60 किमी […]

फोटोसिंदरी. बीआइटी सिंदरी के छात्रों की रेसिंग कार 19-25 फरवरी के बीच इंदौर में आयोजित रेसिंग में शिरकत करेगी. बीआइटी के 25 सदस्यीय छात्रों की टीम ने कार का निर्माण किया है. लागत आयी है 4 लाख 50 हजार रुपये. रेत और कीचड़ में समान रफ्तार से दौड़ायी जा सकती है. स्पीड है 60 किमी प्रति घंटा. सबसे बड़ी खूबी यह कि बिना हेलमेट पहने यह कार स्टार्ट ही नहीं होगी. रविवार को बीआइटी की टीम कार के साथ इंदौर के लिए रवाना हो गयी. मार्गदर्शन संस्थान के निदेशक प्रो डॉ यूके डे, डॉ एसपी राय, प्रो राजन कुमार, प्रो मनोज कुमार, छात्र जितेंद्र कुमार का है. मौके पर टीम कप्तान मो तोसिफ रजा ने बताया कि इंदौर की प्रतियोगिता में 100 तकनीकी कॉलेज के छात्रों द्वारा निर्मित कारें भाग लेंगी. पूर्वी क्षेत्र से बीआइटी सिंदरी, एनआइटी दुर्गापुर की कार भाग लेगी. टीम में अंतिम वर्ष के कप्तान मो तौसिफ रजा, उप कप्तान कैप्टन अभिषेक आनंद, दीपांशु गुप्ता, चंदन, सुजीत कुमार, हरिशंकर, परवेज आलम, अंजनी कुमारी, फैसल अली, तृतीय वर्ष के आलोक कुमार शर्मा, आकूब जावेद, दीपक कुमार मिश्रा, विष्णुकांत तिवारी, मनीष पाठक, शिवम अंबष्ट, राजदेव, रोशनी सिन्हा, मोनिका राज, रमेश मुंडा, अनिमेष राय, गोपालजी सिंह, विशाल पाठक, द्वितीय वर्ष के अविनाश पाठक, लव कुमार, गौरव शामिल हंै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें