10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊर्जा विभाग का छापा, 104 पर केस

वरीय संवाददाता, धनबाद ऊर्जा विभाग की ओर से पूरे एरिया बोर्ड की 467 जगहों पर छापामारी की गयी. 104 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी और 11 लाख, 80 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. एरिया बोर्ड के कार्यपालक अभियंता (स्थापना) मो असगर अली अंसारी ने बताया कि धनबाद डिवीजन में 131 जगहों पर छापामारी […]

वरीय संवाददाता, धनबाद ऊर्जा विभाग की ओर से पूरे एरिया बोर्ड की 467 जगहों पर छापामारी की गयी. 104 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी और 11 लाख, 80 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. एरिया बोर्ड के कार्यपालक अभियंता (स्थापना) मो असगर अली अंसारी ने बताया कि धनबाद डिवीजन में 131 जगहों पर छापामारी की गयी, 24 लोगों पर एफआइआर किया गया और दो लाख, 22 हजार जुर्माना लगाया गया. गोविंदपुर में 54 जगहों पर छापामारी, आठ पर एफआइआर, 71 हजार रुपये जुर्माना, निरसा में 54 जगहों पर छापा,14 पर एफआइआर, एक लाख रुपये जुर्माना, झरिया में 87 जगहों पर छापा, 12 पर एफआइआर, एक लाख, 28 हजार रुपये जुर्माना,चास में 66 जगहों पर छापामारी, 23 पर एफआइआर, दो लाख, 87 हजार रुपये जुर्माना, लोयाबाद में 44 जगहों पर छापा, 12 पर एफआइआर, दो लाख, 50 हजार रुपये जुर्माना और तेनुघाट में 31 जगहों पर छापा, 11 पर एफआइआर, एक लाख, 22 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. छह जगहों पर जलापूर्ति नहीं हुई : शहर के पांच जलमीनार से शाम को जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर से बताया गया कि गोल्फ ग्राउंड, मनईटांड़, धोबाटांड़, भूदा, मेमको एवं धनसार में दुबारा पानी नहीं भराने के कारण शाम को जलापूर्ति नहीं हुई. चार घंटे की शेडिंग बरकरार : इधर शहर में गुरुवार को भी चार घंटे की शेडिंग बरकरार रही. जबकि उत्पादन आज तीन हजार मेगावाट रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें