13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे : झा

सोमवार को नये डीसी लेंगे प्रभार (फोटो कल पेज वन पर से लें)मुख्य संवाददाता, धनबादधनबाद के नये उपायुक्त कृपानंद झा ने कहा है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना ही उनकी प्राथमिकता होगी. गुरुवार को दूरभाष पर बातचीत करते हुए श्री झा ने कहा कि वे सोमवार (16 फरवरी) को धनबाद उपायुक्त […]

सोमवार को नये डीसी लेंगे प्रभार (फोटो कल पेज वन पर से लें)मुख्य संवाददाता, धनबादधनबाद के नये उपायुक्त कृपानंद झा ने कहा है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना ही उनकी प्राथमिकता होगी. गुरुवार को दूरभाष पर बातचीत करते हुए श्री झा ने कहा कि वे सोमवार (16 फरवरी) को धनबाद उपायुक्त का पदभार संभालेंगे. धनबाद की समस्याओं से बहुत हद तक वह अवगत हैं. बगल के चास एवं जामताड़ा में पदस्थापित रहने के कारण धनबाद जिले के बारे में काफी जानकारी है. प्रभार लेने के बाद यहां की समस्याओं से रु-ब-रु होंगे. उसके निदान का प्रयास करेंगे. धनबाद डीसी के रूप में प्राथमिकता के बारे में पूछने पर कहा कि जो सरकार की प्राथमिकता है, वही उनकी भी प्राथमिकता होगी. कानून का सम्मान हो, शासन हो यही कोशिश होगी. आम लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए कड़े कदम उठाये जायेंगे. वर्तमान डीसी द्वारा किये गये कार्यों को भी आगे बढ़ाया जायेगा. भू-अर्जन की समस्या को भी गंभीरता से लेंगे. 2005 बैच के आइएएस : भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2005 में सफल केएन झा की पहली पोस्टिंग चास एसडीएम के रूप में हुई. वह जामताड़ा, सरायकेला-खरसांवा तथा मेदनीनगर (पलामू) के उपायुक्त रह चुके हैं. अभी पलामू में ही पदस्थापित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें