धनबाद. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) जिले के सात केंद्रों पर होगी. डीएवी झारखंड जोन वन, धनबाद के निदेशक डॉ केसी श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा में करीब पांच हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए डीएवी कोयला नगर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी स्कूल लोदना, डीएवी स्कूल सीएफआरआइ, दून पब्लिक स्कूल शामिल हैं. परीक्षा 22 फरवरी को दो पाली में ढाई-ढाई घंटे की होनी है. पहली पाली में पेपर दो की परीक्षा सुबह 9:30 से 12 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की पेपर एक परीक्षा दोपहर दो से 4:30 बजे तक होगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सीटीइटी डॉट एनआइसी डॉट इन (वेबसाइट) से रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज कर ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है. एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की विसंगति होने पर तुरंत सीबीएसइ से संपर्क करना है. परीक्षा के दिन परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले संबंधित परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी को रिपोर्ट करनी है. परीक्षा शुरू होने के बाद आनेवाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा.
सात केंद्रों पर होगी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा
धनबाद. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) जिले के सात केंद्रों पर होगी. डीएवी झारखंड जोन वन, धनबाद के निदेशक डॉ केसी श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा में करीब पांच हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के लिए डीएवी कोयला नगर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement