पुटकी : पुटकी कोलियरी की श्रीनगर कॉलोनी में बिहार जनता खान मजदूर संघ के दारोगा शर्मा ने आवास पर कब्जा जमा लिया है. कोलियरी प्रबंधक ध्रुव सिंह की ओर से पुटकी थाना में लिखित शिकायत के बाद आवास को संघ कार्यालय का रूप दे दिया गया. कोलियरी प्रबंधक ने कहा कि उक्त आवास में एसएन झा रहते थे.
सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने पीएफ–ग्रेच्युटी ले लिया और अब दारोगा के साथ मिल कर आवास पर भी कब्जा जमा रखा है. जबकि यह आवास सिद्धेश्वर सिंह को एलॉट किया गया है. उन्होंने कहा कि पुटकी पुलिस मामले में गंभीरता से कार्रवाई नहीं कर रही है. जबकि ऐसे मामलों में उच्च न्यायालय ने सख्त आदेश जारी कर रखा है.