धनबाद : मुख्य सचिव राम सेवक शर्मा ने सभी जिलों को धान अधिप्राप्ति के जरिये प्राप्त धान को चावल में तब्दील कर अविलंब एफसीआइ को भेजने का आदेश दिया है. शुक्रवार को मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों में धान अधिप्राप्ति तथा ऑनलाइन राशन वितरण योजना की समीक्षा की.
इस दौरान राज्य के खाद्य आपूर्ति सचिव अजय कुमार सिंह, धनबाद से डीसी प्रशांत कुमार, एडीएम (आपूर्ति) अशोक कुमार सिंह मौजूद थे. सीएस ने इ-राशन कार्ड के लिए जमा सभी फॉर्म को तुरंत डीजिटाइजेशन कराने की बात कही. इसमें एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय का भेद नहीं होगा. 15 अगस्त से ऑनलाइन राशन वितरण की व्यवस्था गोविंदपुर प्रखंड में होनी है.
10 से 13 तक डीलरों को ट्रेनिंग : एडीएम श्री सिंह ने बताया कि ऑनलाइन राशन वितरण की जानकारी देने के लिए गोविंदपुर के पीडीएस डीलरों को 10 से 13 अगस्त तक ट्रेनिंग दी जायेगी. गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय में ही ट्रेनिंग की व्यवस्था की गयी है. हर डीलर को विभाग की ओर से दो-दो सिम भी दिये जायेंगे. इसके लिए विभाग से आवंटन भी मिल चुका है.