धनबाद: कोलाकुसमा से बलियापुर जानेवाले हीरक रोड में शुक्रवार देर शाम सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक की हालत नाजुक है. उसका इलाज हाउसिंग कॉलोनी स्थित निजी क्लिनिक में चल रहा है. बताया जाता है कि भूली बस्ती निवासी मोहन महतो (68) अपने दामाद (36) के साथ छाताटांड़, बलियापुर दशकर्म में गये हुए थे.
एक ही मोटरसाइकिल में सवार होकर शाम साढ़े सात बजे भूली बस्ती लौट रहे थे. इस दौरान कोलाकुसमा हीरक रोड (गीतांजलि होटल) के पास एक गाय से उनलोगों की मोटरसाइकिल टकरा गयी. इससे दोनों गिर गये.
इसमें ससुर मोहन महतो को सिर में काफी चोट लगी. सेंट्रल अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी की मौत हो गयी, जबकि दामाद मोहन महतो को पीठ में काफी चोटें आयी है. डॉ कैलाश प्रसाद के क्लिनिक में दामाद का इलाज चल रहा है. स्थिति खतरे से बाहर बताया जा रहा है.