11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपभोक्ताओं ने किया पीडीएस दुकान पर हंगामा

केरोसिन कालाबाजारी का आरोपराजगंज. कार्डधारियों के हिस्से का केरोसिन की कालाबाजारी के आरोप पर शनिवार को राजगंज गली कुल्ही सिति जनवितरण प्रणाली की दुकान पर खूब हंगामा हुआ. उपभोक्ताओं ने दुकानदार की कार्यशैली का विरोध करते हुए हो हंगामा मचाया. फरवरी माह के लिए आवंटित केरोसिन वितरण कार्य को ठप करा दिया. सूचना पाकर राजगंज […]

केरोसिन कालाबाजारी का आरोपराजगंज. कार्डधारियों के हिस्से का केरोसिन की कालाबाजारी के आरोप पर शनिवार को राजगंज गली कुल्ही सिति जनवितरण प्रणाली की दुकान पर खूब हंगामा हुआ. उपभोक्ताओं ने दुकानदार की कार्यशैली का विरोध करते हुए हो हंगामा मचाया. फरवरी माह के लिए आवंटित केरोसिन वितरण कार्य को ठप करा दिया. सूचना पाकर राजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और कार्डधारियों को समझा बुझा कर शांत कराया. ग्रामीणों में सुधीर डे, मानिक बैरागी, शंकर कुम्हार, पितांबर कुटरियार, गोपाल दे, मो आशिक, जगेश्वर कुम्हा, मलय दे, रंजीत प्रमाणिक, रामदास कुम्हार, निताई मोदक, जादु कुमार, मिथुन कुमार आदि ने बताया कि विगत तीन माह से कार्डधारियों को केरोसिन नहीं दिया गया. दुकानदार जगदीश रजक द्वारा राशन व केरोसिन में मनमौजी रवैया अपनाया जाता है. मौके पर पहुंचे दारोगा एमपी करमा व जमादार उदय शंकर सिंह ने लोगों को शांत कराया व मौके पर ही दुकानदार जगदीश रजक को चेताया कि वे हरकत से बाज आये वरना कार्रवाई तय है. इधर, कार्डधारियों ने घटना के बाबत राजगंज थानेदार को लिखित रूप से शिकायत पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें