11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोटो: मसंस ने किया छटनी के विरोध में प्रदर्शन

बेरमो फोटो जेपीजी 5-13 प्रदर्शन करते गोविंदपुरमजदूर संगठन समिति बोकारो थर्मल शाखा ने गुरूवार को बोकारो थर्मल प्लांट गेट के समक्ष नये प्लांट मे कार्यरत ठेका मजदुरो की हुई छटनी के विरोध मे प्रर्दशन किया. जिसके बाद परियोजना प्रधान को मांग पत्र सौपा. मांग पत्र मे कहा है कि प्लांट में काम रहते हुए मजदूरों […]

बेरमो फोटो जेपीजी 5-13 प्रदर्शन करते गोविंदपुरमजदूर संगठन समिति बोकारो थर्मल शाखा ने गुरूवार को बोकारो थर्मल प्लांट गेट के समक्ष नये प्लांट मे कार्यरत ठेका मजदुरो की हुई छटनी के विरोध मे प्रर्दशन किया. जिसके बाद परियोजना प्रधान को मांग पत्र सौपा. मांग पत्र मे कहा है कि प्लांट में काम रहते हुए मजदूरों की छटनी कंपनी ने की. इसके पूर्व मजदूरों का फाइनल हिसाब भी नही दिया गया है, जो न्याय संगत नही है. वक्ताओं ने कहा कि बिना फुल एण्ड फाईनल की नीति के मजदूरों की छटनी करने की योजना वापस नही ली गयी तो 11 फरवरी को मशाल जुलूस तथा 12-13 फरवरी को असहयोग आन्दोलन किया जाएगा़ मांग की गयी कि कार्यरत कंपनियो मे काम रहते हुए मजदुरो की छटनी नही की जाय, अक्टूबर 2010 से अप्रैल 2011 तक बकाये न्यूनतम मजदूरी का बकाया भुगतान करने की मांग की गयी. समिति के केन्द्रीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ शर्मा के आकास्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया़ मौके पर समिति के शाखा सचिव रधुवर सिह,महिला समिति की अनिता सकुजा,गनेश राम,अब्दुल रज्जाक,संजय तुरी,संदीप कुमार,रामचन्द्र महतो,कुलदीप कुमार,सोनु,सुजीत सहित सैकडो मजदुर उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें