Advertisement
लड़की को दबोचा, एएसआइ सस्पेंड
धनबाद: कोर्ट परिसर में लड़की को दबोचना बरोरा थाना के एएसआइ बीडी सिंह को महंगा पड़ा. इससे पहले कि मामला तूल पकड़ता बुधवार की शाम एसपी हेमंत टोप्पो ने उसे सस्पेंड कर दिया. एसपी ने बताया कि युवती की गिरफ्तारी में पुलिस नियमों की अनदेखी की गयी, जिस कारण कार्रवाई की गयी है. गौरतलब है […]
धनबाद: कोर्ट परिसर में लड़की को दबोचना बरोरा थाना के एएसआइ बीडी सिंह को महंगा पड़ा. इससे पहले कि मामला तूल पकड़ता बुधवार की शाम एसपी हेमंत टोप्पो ने उसे सस्पेंड कर दिया. एसपी ने बताया कि युवती की गिरफ्तारी में पुलिस नियमों की अनदेखी की गयी, जिस कारण कार्रवाई की गयी है. गौरतलब है कि महिलाओं को काबू में करने के लिए आम तौर पर महिला पुलिस की मदद ली जाती है.
क्या है मामला : बरोरा थाना क्षेत्र से एक प्रेमी युगल फरार था. लड़की के माता-पिता ने शादी की नीयत से अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पप्पू के खिलाफ वारंट निर्गत था. इस बीच बुधवार को दोनों कोर्ट में सरेंडर करने के इरादे से आये. प्रेमी पप्पू चौहान ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. लेकिन सरेंडर करने के पहले ही लड़की पकड़ ली गयी. उसके परिजनों को उनके आने की खबर थी. वह पहले से कोर्ट परिसर में चक्कर काट रहे थे. बरोरा थाना के एएसआइ सह मामले के अनुसंधानकर्ता बीडी सिंह भी अन्य कार्य से कोर्ट कैंपस में ही थे. परिजनों ने लड़की को देखा तो पकड़ लिया. एएसआइ ने उसे दबोच लिया और धनबाद थाना ले गये.
अधिवक्ता ने की शिकायत : एसडीजेएम कोर्ट के बरामदा से युवती को अभद्रता पूर्वक घसिट कर थाना ले जाने की घटना को अधिवक्ता मनोज कुमार शर्मा ने गंभीरता से लिया. उन्होंने प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अंबुज नाथ को एक लिखित शिकायत की. उसकी प्रतिलिपि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कंसारी मंडल, महासचिव देवीशरण सिन्हा , स्टेट बार के को चेयरमैन राधेश्याम गोस्वामी व सदस्य प्रयाग महतो को देकर इस तरह की घटना पुन: नहीं हो इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement