लेकिन यहां के लोगों को कोई सुविधा नहीं मिलती. वर्षो से धनबाद से नयी ट्रेन की मांग की जा रही है. इस बार केंद्र में भाजपा की सरकार है.
आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि आपके नेतृत्व में धनबाद के लोगों को चिर-परिचित मांग पूरी होगी. धनबाद से दिल्ली, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद वाया जयपुर, साउथ, पुणो, बेंगलुरु, धनबाद हावड़ा फास्ट पेसेंजर व भुवनेश्वर गरीब रथ का विस्तार पुरी तक किया जाये. स्टेशन में पार्किग व्यवस्था में सुधार हो, प्लेटफॉर्म संख्या सात से झरिया रेल लाइन तक शीघ्रता से सड़क निर्माण हो, साउथ साइड में दिन में चार पहिया वाहन आवागमन सुलभ करायी जाये, साउथ साइड में लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था हो, प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाई जाये, साउथ साइड में आरक्षण काउंटर एवं परिचालन का डिसप्ले बोर्ड लगाया जाये तथा रेलवे की तेतुलतल्ला, डीएवी स्कूल ग्राउंड को डेवलप कराया जाये. इसके अलावा बिजली की समस्या व धनबाद शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने पर जोर दिया गया. प्रतिनिधिमंडल में बैंक मोड़ चेंबर के अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया, नितिन पटेल, पुराना बाजार चेंबर के अध्यक्ष अजय नारायण लाल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विकास झाझरिया व पवन सोनी, डॉ अजय पटवारी शामिल थे.