13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल अभियंता पर बोला हमला

लोयाबाद : बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे लोगों ने दिखायी दबंगई पिटाई के बाद दर्ज करायी शिकायत महिलाओं द्वारा छेड़खानी और एससी एक्ट में फंसाने की धमकी पर ली शिकायत वापस पिटाई से दहशत में हैं कर्मी लोयाबाद : बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे कुछ लोगों ने सोमवार को लोयाबाद कोलियरी में तैनात […]

लोयाबाद : बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे लोगों ने दिखायी दबंगई
पिटाई के बाद दर्ज करायी शिकायत
महिलाओं द्वारा छेड़खानी और एससी एक्ट में फंसाने की धमकी पर ली शिकायत वापस
पिटाई से दहशत में हैं कर्मी
लोयाबाद : बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे कुछ लोगों ने सोमवार को लोयाबाद कोलियरी में तैनात सब ऑर्डिनेट इंजीनियर एपी गुप्ता पर हमला बोल दिया. इस दौरान उनकी जम कर पिटाई कर दी. घटना सुबह दस बजे की है. असामाजिक तत्व नब्बे धौड़ा एकड़ा के रहने वाले बताये जाते हैं.
कहा जा रहा है कि करीब एक माह से नब्बे धौड़ा एकड़ा का 300 केवीए ट्रांसफॉर्मर जला पड़ा है. इस कारण विद्युतापूर्ति नहीं हो रही है. दूसरे ट्रांसफॉर्मर से विद्युत सप्लाइ की जाती थी, जो पर्याप्त नहीं थी. जले ट्रांसफॉर्मर को बनवाकर सोमवार को चार्ज में लगाया गया था, परंतु आज ग्रामीण भड़क गये. सभी लोग लोयाबाद कोलियरी वर्कशॉप पहुंचे और वहां काम कर रहे अभियंता से बकझक करने लगे. अभियंता द्वारा वस्तुस्थिति बताने पर भी असामाजिक तत्व उनको भला-बुरा बोलने लगे. इसका विरोध करने पर उन लोगों ने अभियंता की जम कर पिटाई कर दी. अभियंता को पिटते देख वहां मौजूद कर्मी बीच-बचाव में आगे आये. कर्मियों के समझाने-बुझाने पर लोग माने और वहां से लौटे. अभियंता की पिटाई से कर्मियों में दहशत है.
लोयाबाद थाना में की शिकायत
घटना के बाद अभियंता एपी गुप्ता लोयाबाद थाना पहुंचे और पुलिस से लिखित शिकायत की. शिकायत में शोले मल्लाह सहित 50-60 अन्य पर मारपीट आदि का आरोप लगाया. हालांकि कहा जा रहा है कि बाद में श्री गुप्ता ने अपनी शिकायत वापस ले ली. असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट किये जाने की सूचना मिलने पर एजेंट एके सिन्हा, ऑफिसर्स एसोसिएशन, सिजुआ एरिया-3 के अमित कुमार सिन्हा आदि कोलियरी पहुंचे.
सभी ने श्री गुप्ता से घटना की जानकारी ली. बाद में स्थानीय बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में पिटाई करने वाले लोगों ने माफी मांग ली. इसके बाद मामला सलटा दिया गया. वैसे एपी गुप्ता ने समझौता से इनकार करते हुए कहा कि शिकायत वापस लेने के लिए उन पर दबाव बनाया गया. फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें