11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

तोपचांची. लेदाटांड़ फिरदौस नगर स्थित जामिया उम्मे सलमा आवासीय विद्यालय में रविवार को चित्रांकन प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि सीओ सह बीडीओ अब्दुस समद एवं प्रमुख सरिता देवी ने पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया़ समारोह में छात्राओं ने देश-भक्ति गीत-संगीत, शिक्षा से समाज को जागरूक करने आदि विषय पर गीत प्रस्तुत […]

तोपचांची. लेदाटांड़ फिरदौस नगर स्थित जामिया उम्मे सलमा आवासीय विद्यालय में रविवार को चित्रांकन प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि सीओ सह बीडीओ अब्दुस समद एवं प्रमुख सरिता देवी ने पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया़ समारोह में छात्राओं ने देश-भक्ति गीत-संगीत, शिक्षा से समाज को जागरूक करने आदि विषय पर गीत प्रस्तुत किया. अब्दुस समद ने कहा कि विद्यालय में प्रदेश के ही नहीं, अन्य प्रदेशों की बच्चियां भी शिक्षा ग्रहण कर रही हैं़ एक लड़की के पढ़ने से पूरा परिवार आगे बढ़ता है. प्रतियोगिता में प्रथम फिरदौस फातिमा, सबा निजाम, ओनाबी समन, द्वितीय नौशाबा अलमुद्दीन, ईरम नाज, तृतीय शमा परवीन, सलिका नाज, गुलिस्तां यास्मिन को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया़ मौके पर अकबर अंसारी, महेंद्र महतो, इसलाम अंसारी, मौलाना अब्दुल जब्बार नदवी, रिजवानुल हक नदवी, अब्दुरशीद नदवी, हाजी मनीरूदीन्न अंसारी, मोहम्मद निजामुदीन्न अंसारी, मोहम्मद ताहिर हुसैन, मोहम्मद ताजुदीन, मोहम्मद सेराज अंसारी आदि उपस्थित थे़ संचालन संस्थापक मौलाना आफताब आलम नदवी ने किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें