Advertisement
घर बैठे पैसे जमा व निकासी कर पायेंगे किसान
धनबाद: किसानों को अब बैंक या पैक्स के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. घर बैठे वे पैसा जमा व निकासी कर पायेंगे. सरकार ने किसानों को डोर टू डोर सर्विस मुहैया कराने का निर्णय लिया है. सभी पैक्सों को माइक्रो एटीएम दी जायेगी. प्रथम चरण में जिले के 15 पैक्सों का चयन किया गया है. दूसरे […]
धनबाद: किसानों को अब बैंक या पैक्स के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. घर बैठे वे पैसा जमा व निकासी कर पायेंगे. सरकार ने किसानों को डोर टू डोर सर्विस मुहैया कराने का निर्णय लिया है. सभी पैक्सों को माइक्रो एटीएम दी जायेगी. प्रथम चरण में जिले के 15 पैक्सों का चयन किया गया है. दूसरे चरण में अन्य पैक्सों में सुविधा बहाल की जायेगी. बताते चलें कि जिले में 63 पैक्स हैं. जहां बैंकिंग कार्य भी संपादित होते हैं.
क्या है माइक्रो एटीएम : एटीएम का ही छोटा रूप है माइक्रो एटीएम. माइक्रो एटीएम में डोर टू डोर सर्विस की सुविधा है. बैंक के प्रतिनिधि ही ग्राहकों को सर्विस देते हैं. अगर कोई ग्राहक अनपढ़ है तो वे भी इसका लाभ ले सकते हैं. फिंगर प्रिंट से भी पैसा जमा व निकासी कर सकते हैं. जितना पैसा निकालना है, बैंक प्रतिनिधि राशि की इंट्री करते हैं. माइक्रो एटीएम भी पूछेगा क्या आपको इतनी राशि निकालनी है. आप हां कहेंगे तभी एटीएम आगे की प्रक्रिया शुरू करेगी.
मुख्य धारा से जोड़ने की हो रही है पहल
प्रथम चरण में वैसे पैक्सों को प्राथमिकता दी गयी है, जहां व्यवसाय अधिक होता है. 15 पैक्सों के तीन-तीन सदस्यों का नाम मुख्यालय भेजा गया है. मुख्यालय से किसी एक नाम पर मुहर लगेगी. उस व्यक्ति को माइक्रो एटीएम का प्रभार सौंपा जायेगा. किसानों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार की यह पहल है.
देवेंद्र सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement