11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता ही लोकतंत्र के स्तंभ : डीसी

मतदाता दिवस पर युवा वोटर हुए सम्मानितमुख्य संवाददाता, धनबादउपायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा है कि मतदाता ही लोकतंत्र के स्तंभ है. मतदाता जितने जागरूक होंगे, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा. रविवार को कला भवन में मतदाता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह का उद्घाटन करते हुए डीसी ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने […]

मतदाता दिवस पर युवा वोटर हुए सम्मानितमुख्य संवाददाता, धनबादउपायुक्त प्रशांत कुमार ने कहा है कि मतदाता ही लोकतंत्र के स्तंभ है. मतदाता जितने जागरूक होंगे, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा. रविवार को कला भवन में मतदाता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह का उद्घाटन करते हुए डीसी ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने का अभियान चल रहा है. जो भी 18 वर्ष के हो चुके हैं, अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं. अगर बूथ पर बीएलओ नहीं मिलते हैं तो फॉर्म छह भर कर समाहरणालय, अनुमंडल या प्रखंड कार्यालय में रखे ड्रॉप बॉक्स में डाल दें. साथ में आधार या कोई एक प्रमाणपत्र भी जरूर लगा दें. धनबाद जिले में स्वीप के तहत लगातार चलाये गये मतदाता जागरूकता अभियान का बहुत अच्छा असर पड़ा. लोकसभा चुनाव में 17 तथा विधानसभा चुनाव में 14 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ. यह जोश बरकरार रखें. एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) बीपीएल दास ने लोगों से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का लाभ उठाने की अपील की. कहा कि इसके लिए तीन दिन विशेष अभियान चलेगा. समारोह में अपर समाहर्ता मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, डीटीओ रवि राज शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें