21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैनबैक्सी के चार अधिकारियों को खोज रही है पुलिस

लाखों रुपये सेल्स टैक्स लेकर कागजात नहीं देने का आरोप, ठिकाना भी सत्यापन नहीं कर पायी पुलिसअभय कुमारधनबाद. धनबाद पुलिस रैनबैक्सी कंपनी के चार अधिकारियों को 15 वर्षों से खोज रही है. अधिकारी के नाम पुलिस रिकार्ड में नाम है, लेकिन ठिकाना उपलब्ध नहीं है. जांच के नाम पर केस डायरी भी अनुसंधानकर्ता नहीं लिख […]

लाखों रुपये सेल्स टैक्स लेकर कागजात नहीं देने का आरोप, ठिकाना भी सत्यापन नहीं कर पायी पुलिसअभय कुमारधनबाद. धनबाद पुलिस रैनबैक्सी कंपनी के चार अधिकारियों को 15 वर्षों से खोज रही है. अधिकारी के नाम पुलिस रिकार्ड में नाम है, लेकिन ठिकाना उपलब्ध नहीं है. जांच के नाम पर केस डायरी भी अनुसंधानकर्ता नहीं लिख पा रहे हैं. मामले में बी कल्याण रमण (प्रशासनिक पदाधिकारी), अचूक मंजु (शाखा प्रबंधक), अमित सिंह (एमडी) व अरुण कुमार घोषाल (रांची के एरिया मैनेजर) नामजद हैं. झरनापाड़ा (हीरापुर) निवासी जयदेव पांजा की सीपी पर वर्ष 2000 में धनबाद थाना में केस दर्ज किया गया था. रैनबैक्सी अधिकारियों के खिलाफ अमानत में ख्यानत व जालसाजी का आरोप है. जयदेव रैनबैक्सी का स्टॉकिस्ट थे. समुचित दवा आपूर्ति के बदले वह मूल्यों का भुगतान करते थे. सेल्स टैक्स की राशि भी वह कंपनी को भुगतान करते थे. कंपनी की ओर से सेल्स टैक्स संबंधी कागजात मिलता था. आरोप है कि तीन लाख 62 हजार 231 रुपये सेल्स टैक्स का भुगतान के बावजूद कंपनी ने विभाग में राशि जमा नहीं की तो दवा आपूर्ति करने पर खुदरा दुकानदारों ने उनसे सेल्स टैक्स की राशि काट ली. इसके बाद उसने रैनबैक्सी से व्यवसाय बंद कर दिया. पुलिस अनुसंधान के दौरान ही हाइकोर्ट से अधिकारियों की गिरफ्तारी पर रोक लग गयी. बाद में फिर कोर्ट ने गिरफ्तारी पर से रोक वापस ले ली. 15 वर्षों के दौरान आधा दर्जन से अधिक अनुसंधानकर्ता बदले, कई एसपी व डीएसपी बदले, लेकिन पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें