11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलमीनार निर्माण को लेकर ग्रामीणों की बैठक

फोटो नं0 गोमिया 07.गोमिया. गोमिया प्रखंड की खम्हरा पंचायत के करमाटांड़ गांव में मुखिया बंटी उरांव की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. प्रमुख कांति देवी भी उपस्थित थी. बैठक में पेयजल व स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार द्वारा करमाटांड़ में जलमीनार बनाने को लेकर स्थल चयन पर विचार-विमर्श किया गया. पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने […]

फोटो नं0 गोमिया 07.गोमिया. गोमिया प्रखंड की खम्हरा पंचायत के करमाटांड़ गांव में मुखिया बंटी उरांव की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. प्रमुख कांति देवी भी उपस्थित थी. बैठक में पेयजल व स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार द्वारा करमाटांड़ में जलमीनार बनाने को लेकर स्थल चयन पर विचार-विमर्श किया गया. पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने तीन स्थल चिन्हित किया है, जिसमें एक स्थल का चयन कर रिपोर्ट पेयजल स्वच्छता विभाग को भेजी जायेगी. बैठक में सोनाराम बेसरा, बाबूचंद बेसरा, बाबूदास मांझी, रामकुमार सोरेन, मो सुलेमान अंसारी, नारायण गंझू, माखो गंझू, रामधनी, जॉन हांसदा, रामजीत सोरेन, पतिराम हांसदा, दिनेश मुर्मू, दरमा मांझी आदि उपस्थित थे़ बाल समागम के तहत खेलकूद संपन्न गोमिया. स्वांग स्थित नेहरू स्मारक उवि मैदान में शिक्षा विभाग की ओर से बाल समागम के तहत आयोजित दो दिवसीय खेलकूद शुक्रवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिताओं में प्रखंड के 261 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया़ मौके पर बीइइओ दुर्गा रजवार ने कहा : खेलकूद जीवन का अहम हिस्सा है. खेलकूद से शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का मानसिक विकास होता है. सफल बनाने में सीआरपी मृत्युंजय श्रीवास्तव, बीआरसी वासुदेव प्रसाद, इरफान अहमद, संजय कुमार, नरेंद्र कुमार, जय प्रकाश वर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें