धनबाद: धनबाद रेल जिला पुलिस से रिटायर्ड हुए सात लोगों को एक साल बाद पावना राशि मिली. इसमें रिटायर्ड रेल डीएसपी समेत आठ पुलिसकर्मी शामिल हैं. रेल पुलिस के अनुसार रिटायर्ड होने के बाद महीने भर में पावना राशि मिल जानी चाहिए, जबकि पूर्व एसआरपी के कार्यकलापों की वजह से सभी हर महीने आकर वापस खाली लौट जाते थे.
इधर एसआरपी प्रशांत कुमार कर्ण के आने के बाद एक साल से रुकी पावना राशि का निष्पादन हुआ और सभी को राशि दिलायी. फिलहाल अभी सात लोगों की राशि बकाया है, इसमें सभी की 50 फीसदी राशि का भुगतान हो गया है. 27 लोगों के बकाये का निष्पादन कार्य चल रहा है. पेंशन प्रभारी शैलेश मिश्र इस कार्य में लगे हैं.
रिटायर्ड रेल डीएसपी चंद्र माधव सिंह, दारोगा रवि शंकर प्रसाद, रमाशंकर पांडेय, कामेश्वर सिंह, जमादार भोला प्रसाद सिंह व यमुना प्रसाद समेत लिपिक अशोक कुमार व सिपाही शोएब अख्तर को बकाये का भुगतान हो गया. सभी को दो करोड़ से अधिक की पावना राशि मिली.