Advertisement
बेलगड़िया के लोगों को रोजगार के उपाय
धनबाद: झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की गुरुवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण लिये गये. तय हुआ कि बेलगड़िया के लोगों को रोजगार देने के लिए कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कांउसिंल (सीआरडीसी) से ट्रेनिंग दिलायी जायेगी. जेआरडीए के क्वार्टर बनाने वाली निर्माण कंपनियों को निविदा में ही 20 फीसदी […]
धनबाद: झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की गुरुवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण लिये गये. तय हुआ कि बेलगड़िया के लोगों को रोजगार देने के लिए कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कांउसिंल (सीआरडीसी) से ट्रेनिंग दिलायी जायेगी. जेआरडीए के क्वार्टर बनाने वाली निर्माण कंपनियों को निविदा में ही 20 फीसदी रोजगार बेलगड़िया के लोगों को देने की शर्त रखी जायेगी. जेआरडीए के आर एंड आर गोपालजी को बेलगड़िया जाकर वहां के लोगों के साथ बैठक करके उनके अनुकूल ही ट्रेनिंग के लिए विचार- विमर्श करने का निर्देश दिया.
सर्वे का डाटा अपलोड करने का निर्देश: डीसी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अब तक सिंफर, आइएसएम, बीजमंत्र ने जो भी सर्वे किया है, उसका डाटा अपलोड कर दें. ताकि कोई भी विस्थापित या व्यक्ति नेट खोले और अपने बारे में जानकारी ले ले.
सर्वे की क्या है स्थिति : मास्टर प्लान में खतरनाक क्षेत्रों में कुल 54 हजार, 159 लोगों को चिन्हित किया गया था. जबकि अभी तक 73 हजार, 912 लोगों का सर्वे हो चुका है. अभी दिन प्रतिदिन संख्या बढ़ती जा रही है. तय हुआ कि अब जहां कहीं भी सर्वे होगा वहां पहले से एलान कर दिया जायेगा, ताकि जो लोग बाहर गये हों वे भी इस दौरान आ जाएं . सभी जगहों पर यह भी कह दें कि इसके बाद उस जगह में फिर सर्वे नहीं होगा. मास्टर प्लान के अनुसार 595 स्थल चिन्हित किये गये थे उसमें सात क्षेत्र बंगाल में चला गया, बचा 588 इसमें 519 जगहों का सर्वे होने की बात बतायी गयी. दामोदा कोलियरी में फरवरी में सर्वे शुरू करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में कौन – कौन थे : जेआरडीए के मुख्य प्रबंधक सुनील दलेला, आर एंड आर गोपालजी, भू अजर्न पदाधिकारी युगल किशोर,बीजमंत्र के प्रतिनिधि, सीआरडीसी (रांची)के प्रतिनिधि, आइटीआइ के प्रतिनिधि, आइएमएम के मनीष जैन, वेव इमीशन के प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारी.
सर्वे के दौरान धमकी देने का मसला भी उठा
सर्वे कर रही कंपनी के लोगों ने सव्रे के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा धमकी देने का मामला उठाया. डीसी ने कहा कि जहां कहीं भी सर्वे का काम शुरू होगा , वहां बीसीसीएल से सहयोग लें. वे लोग भी साथ रहेंगे. बीज मंत्र के प्रतिनिधि ने बताया कि 8936 लोगों का सर्वे कर अपना डाटा अपलोड कर दिया है.
200 क्वार्टर दो महीने में हैंडओवर करें
डीसी ने बेलगड़िया में बन रहे 1008 क्वार्टर की जानकारी ली. पदाधिकारियों ने बताया कि इसमें 720 क्वार्टर मार्च तक बन कर तैयार हो जायेंगे. डीसी ने कहा कि इसमें पूरी तरह रहने लायक दो सौ क्वार्टर दो माह में तैयार कर लें. साथ ही वहां सड़क, पानी, बिजली आदि की व्यवस्था कर उसे हैंडओवर कर दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement