Advertisement
राजस्वकर्मियों को राहत नहीं, डीसी ने फिर से जांच का दिया आदेश
धनबाद: राजस्व के महत्वपूर्ण कागजात जलाने, नदी में फेंकने के आरोपी तीन राजस्व कर्मियों के खिलाफ दुबारा जांच के आदेश दिये गये हैं. इन तीनों को राहत पहुंचाने वाली पहली जांच रिपोर्ट खारिज करते हुए डीसी ने अब अपर समाहर्ता को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है. क्या है पूरा मामला : बाघमारा […]
धनबाद: राजस्व के महत्वपूर्ण कागजात जलाने, नदी में फेंकने के आरोपी तीन राजस्व कर्मियों के खिलाफ दुबारा जांच के आदेश दिये गये हैं. इन तीनों को राहत पहुंचाने वाली पहली जांच रिपोर्ट खारिज करते हुए डीसी ने अब अपर समाहर्ता को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है.
क्या है पूरा मामला : बाघमारा अंचल के तीन राजस्व कर्मियों मनीष कुमार जायसवाल, लक्ष्मण राम एवं द्वारिका रविदास पर महत्वपूर्ण राजस्व कागजात जलाने, जलाने का प्रयास करने तथा कतरी नदी में बहा कर नष्ट करने का आरोप है. यह घटना 02.10.2012 की है. बाघमारा अंचल के धावाचिता के बौलायाटांड़ जंगल में जले हुए कागजात मिले थे. साथ ही कुछ कागजात कतरी नदी से बरामद हुए थे. डीसी ने इसकी जांच तत्कालीन अपर समाहर्ता बीके राय से करायी. एसी ने जांच में तीन राजस्व कर्मियों को दोषी पाया. इसके बाद तीनों राजस्व कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. साथ ही मामले की जांच तत्कालीन डीसीएलआर सह डीएलएओ उदय कांत पाठक से करायी गयी. इस जांच में आरोपी कर्मचारियों को राहत दी गयी. उन्होंने दो बार आरोपी राजस्व कर्मियों को विभागीय कार्रवाई से मुक्त करने का प्रस्ताव दिया था.
डीसीएलआर की जांच रिपोर्ट पर स्थापना के वरीय प्रभारी सह एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) बीपीएल दास ने असहमति जताते हुए उपायुक्त से कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की. इस मामले की जांच अब वर्तमान एसी मनोज कुमार करेंगे. डीसी ने एसी से पूरे मामले की विस्तार से जांच करने के लिए कहा है. आरोपी कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement