धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने आधार कार्ड (यूआइडी) निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए पंचायतों में कैंप लगाने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को समाहरणालय में यूआइडी एवं इ-राशन कार्ड की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा जिन पंचायतों में आधार कार्ड की संख्या कम है, वहां कैंप लगा कर यूआइडी बनाये.
खासकर टुंडी प्रखंड के मनियाडीह, मछियारा, जीतपुर, जाताखूंटी, फतेहपुर पंचायतों में तत्काल अतिरिक्त टीमों को लगाने के लिए कहा गया. इ-राशन कार्ड के बारे में पीडीएस डीलरों को जानकारी देने के लिए प्रखंड स्तर पर कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया.
बैठक में बताया गया कि ग्राम आधारित पंजी की छपाई पर्याप्त संख्या में हो गयी है. बैठक में बताया गया कि एसबीआइ एवं बैंक ऑफ इंडिया से प्रखंडवार शाखा की सूची आ गयी है. इसी आधार पर बैंकों की मैपिंग शुरू हो गयी है. एसबीआइ द्वारा कस्टमर स्र्विस प्वाइंट के आधार पर स्थायी रूप से बायोमैट्रिक खाता खोल कर सीडिंग की जा रही है. बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कियोस्क मशीन के जरिये पंचायतवार घूम-घूम कर बैंक खाता खोला जा रहा है. बैठक में एडीएम (आपूर्ति) अशोक कु सिंह, डीएसओ संदीप बक्शी, महेंद्र नारायण सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.