यातायात टास्क फोर्स की बैठक में डीसी का निर्देश(फोटो मांगें)मुख्य संवाददाता, धनबाद उपायुक्त प्रशांत कुमार ने धनबाद सीओ एवं ट्रैफिक डीएसपी को स्टेशन रोड के पास तथा बेकारबांध से पॉलिटेक्निक रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज करने का निर्देश दिया है. बिग बाजार के पास पार्किंग स्पेस भी बढ़ाने को कहा गया है. सोमवार को यहां यातायात टास्क फोर्स की बैठक में डीसी ने ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए कई निर्देश दिये. बैठक में पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) बीपीएल दास , डीटीओ रविराज शर्मा, ट्रैफिक डीएसपी अशोक तिर्की, बीसीसीएल के प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में जाम को देखते हुए नगर निगम को बिग बाजार स्थित पार्किंग स्थल को बढ़ाने का निर्देश दिया गया. गलत पार्किंग करने वाले वाहन चालकों से फाइन वसूली तेज करने को भी कहा गया. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया निरसा चौक से पांड्रा चौक तक सुबह आठ से दस बजे तक एमपीएल में चलने वाले हाइवा के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है.
शहर में तेज होगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
यातायात टास्क फोर्स की बैठक में डीसी का निर्देश(फोटो मांगें)मुख्य संवाददाता, धनबाद उपायुक्त प्रशांत कुमार ने धनबाद सीओ एवं ट्रैफिक डीएसपी को स्टेशन रोड के पास तथा बेकारबांध से पॉलिटेक्निक रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज करने का निर्देश दिया है. बिग बाजार के पास पार्किंग स्पेस भी बढ़ाने को कहा गया है. सोमवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement